Virender Sehwag delighted with T Natarajan's impressive Performance on Test Debut | वनइंडिया हिन्दी

2021-01-16 108

T Natarajan on Friday made his debut for India in the Brisbane Test and with it became the first Indian cricketer to make his international debut across all three formats during the same tour. Former India batsman Virender Sehwag took to social media to congratulate Natarajan and said that his story is what dreams are made of.

तेज गेंदबाज टी नटराजन महज 44 दिनों में तीनों फॉर्मेट में डेब्यू करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उनकी कहानी आईपीएल 2020 से शुरू हुई जब उन्होंने अपने पिनपॉइंट यॉर्कर के साथ सबको चौकाया और ऑस्ट्रेलिया के लिए भारत की टीम में शामिल हुए। उन्हें अपना हुनर दिखाने का पहला मौका मिला जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के तीसरे वनडे में नवदीप सैनी की जगह ली।

#TNatarajan #VirenderSehwag #IndvsAus